उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी 28 को करेंगे अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, शामिल होंगे बॉलीवुड दिग्गज - लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन

अयोध्या के नया घाट का नाम बदलकर लता मंगेशकर चौक हो गया है. 28 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं, पीएम मोदी भी वर्चुअली इस चौक का उद्घाटन करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिवार को आमंत्रित किया गया है.

लता मंगेशकर चौक का निरीक्षण करते डीएम.
लता मंगेशकर चौक का निरीक्षण करते डीएम.

By

Published : Sep 26, 2022, 1:39 PM IST

अयोध्या: रामनगरी के नया घाट का नाम बदलकर लता मंगेशकर चौक हो गया है. इसका 28 सितंबर को उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना है. इस पूरे कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिवार को आमंत्रित किया गया है. इसमें लता मंगेशकर के भतीजे आदित्य मंगेशकर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री व प्रदेश सरकार के कई मंत्री व कुछ विशेष मेहमान इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुंबई फिल्मी दुनिया से फिल्मी स्टार भी शामिल होंगे. अयोध्या लता मंगेशकर चौक पर कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. वीणा लगा दी गई है, अयोध्या को सजाया जा रहा है. आज लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन की तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने जायजा लिया. साथ ही लता मंगेशकर चौक और राम कथा पार्क कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया.

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ विशेष अतिथि भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अयोध्या के साधु संत भी मौजूद रहेंगे. एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि लता मंगेशकर चौक कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्थित रहेगा. दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए उचित व्यवस्थाएं कराई जाएंगी.

जानकारी देते डीएम.

यह भी पढ़ें:हेमा मालिनी के बयान पर राखी सावंत का पलटवार, कहा- अनाउंस कर दिया अब 2024 में चुनाव लड़ते देखना मुझे

इस पूरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेगे. सिने अभिनेता अक्षय कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, अयोध्या के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. राम नगरी के वरिष्ठ साधु संत भी लता मंगेशकर चौक उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राम नगरी का सुरक्षा घेरा सख्त रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details