अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही बेसिक शिक्षा को सुधारने का दावा कर रही हो लेकिन सरकारी महकमे के बड़े पद पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही के कारण हकीकत इससे कुछ और ही है. CM योगी की ड्रीम सिटी अयोध्या के 2 प्राथमिक विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान (All punishment campaign) की पोल खोल रहे हैं.
शहर का बिछड़ा सुलतानपुर प्राथमिक विद्यालय (Sultanpur Primary School in Ayodhya) खुले आसमान के नीचे चल रहा है. वहीं, साहबगंज का प्राथमिक विद्यालय एक कमरे में संचालित हो रहा है. कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे एक ही कमरे में पढ़ने के लिए (plight of government schools in ayodhya) मजबूर हैं. एक कमरे में ही सभी टीचर बच्चों शिक्षा देते हैं. वहीं, बेसिक शिक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है. यह हालत उस जिले के सरकारी स्कूल के है. जहां पर मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सबसे ज्यादा बार आते जाते रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सिर पर न छत है और न ही शौचालय. बच्चों को साफ पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है. जब बारिश होती है तो यह बच्चे आस-पड़ोस के मकानों के छज्जे के नीचे पनाह लेते है.