अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या से एक बार फिर सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. जी हां, यहां राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर पहुंचे. उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जो भी इन तस्वीरों को देख रहा है, उसके मुंह से सिर्फ और सिर्फ वाह ही निकल रहा है.
दरअसल, मंगलवार को अयोध्या से दो तस्वीरें एक साथ दिखाई दीं. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा करते नजर आए वहीं अक्षय तृतीया पर लाखों भक्त मंदिरों में दर्शन पूजन करते दिखे. इसी बीच रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर पहुंचे. उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इकबाल अंसारी ने भी उन्हें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी है. इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है.