उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नगरी में दिखा सौहार्द: आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को गले लगाकर दी ईद की बधाई - Eid Mubarak in Ayodhya

अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर पहुंचे और उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ETV BHARAT
सौहार्द की तस्वीर

By

Published : May 3, 2022, 7:25 PM IST

Updated : May 3, 2022, 9:20 PM IST

अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या से एक बार फिर सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है. जी हां, यहां राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर पहुंचे. उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जो भी इन तस्वीरों को देख रहा है, उसके मुंह से सिर्फ और सिर्फ वाह ही निकल रहा है.

दरअसल, मंगलवार को अयोध्या से दो तस्वीरें एक साथ दिखाई दीं. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अदा करते नजर आए वहीं अक्षय तृतीया पर लाखों भक्त मंदिरों में दर्शन पूजन करते दिखे. इसी बीच रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर पहुंचे. उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इकबाल अंसारी ने भी उन्हें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी है. इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें-इस कैंपस में जल्द ही मिलेंगी फाइव स्टार होटल की सुविधाएं

वहीं, इस मौके पर इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास ने कहा हम दोनों ने एक दूसरे को ईद और अक्षय तृतीया की बधाई दी है. हमेशा से ही अयोध्या गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करता आया है. यहां सभी देवी-देवता एक साथ विराजमान हैं. वहीं, बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि ईद पर रामलला के प्रधान पुजारी का आशीर्वाद मिला. इससे वह काफी प्रसन्न है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 3, 2022, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details