अयोध्याःश्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक की गई. बताते चलें कि श्रीराम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर हर 3 महीने में स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक होती है. श्रीराम जन्मभूमि सुरक्षा की स्थायी समिति की बैठक आज 'तारा जी रिजॉर्ट' में संपन्न हुई. बैठक के दौरान सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई.
अयोध्याः श्रीराम जन्म भूमि परिसर की स्थायी सुरक्षा समिति ने की बैठक - up latest news
श्रीराम मंदिर जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक की गई. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में एडीजी सुरक्षा वीके सिंह, एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी पीएसी, आईजी सीआरपीएफ, आईजी अयोध्या रेंज, एसएसपी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े बिन्दुओं को तय करके विचार-विमर्श किया गया है. राम मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है. ऐसे में निर्माण कार्य सुरक्षित तरीके से चलता रहे. साथ ही श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन हुआ है. वर्तमान में मेकशिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला और निर्माणाधीन राम मंदिर दोनों की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त व्यवस्था बनाई गई है.