उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न पर रहेगा कोविड-19 प्रोटकाल का सख्त पहरा - uttar pradesh news

यूपी के अयोध्या में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है वे नए साल के दिन घरों में रहें. कोविड नियमों का पालन करें.

नए साल के जश्न पर रहेगा कोविड-19 प्रोटकाल का सख्त पहरा
नए साल के जश्न पर रहेगा कोविड-19 प्रोटकाल का सख्त पहरा

By

Published : Dec 29, 2020, 12:07 PM IST

अयोध्या: पूरे देश भर में मार्च महीने से ही कोरोना संक्रमण को लेकर पहले लॉकडाउन उसके बाद कोविड-19 प्रोटोकाल के नियम लागू हैं. ऐसे मुश्किल हालात में भी नए साल का जश्न मनाने की चाहत रखने वाले लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि जोश में आकर खुश होने की जगह जनपद के लोग अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटो कॉल का पालन करें.

नए साल की मस्ती पर होगी सख्ती

नए साल के आगाज पर मस्ती और इंजॉय करने वालों को कोविड-19 प्रोटोकाल के कड़े नियमों का पालन करना पड़ेगा. जिले में नए साल के जश्न पर कोविड-19 प्रोटोकाल की पाबंदियां भी रहेंगी. जिला प्रशासन ने साल के पहले दिन होने वाले सामूहिक आयोजनों और 31 दिसंबर की रात मनाए जाने वाले जश्न को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन को आयोजित करने से पहले आयोजक को जिला प्रशासन को लिखित सूचना देनी होगी. जो निर्देश जारी किए गए हैं उनका पालन करना होगा.

न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए देनी होगी मेहमानो की पूरी जानकारी

डीएम अनुज कुमार झा ने जिले के सभी अपर जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि नव वर्ष के कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाल और गाइड लाइन का पूर्णतः पालन कराया जाए. शासन के निर्देशानुसार संबंधित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट अनुमति देने से पूर्व आयोजक का नाम पता और मोबाइल नंबर आदि विवरण के साथ-साथ अनुमानित संख्या भी प्राप्त करें. डीएम ने ये भी निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकाल की जिम्मेदारी आयोजक की ही होगी.

नए साल के जोश में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई

डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि नए वर्ष के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को सार्वजनिक स्थलों के स्थान पर अपने-अपने घरों और निजी स्थानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की जा रही है. कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था एवं यूपी 112 वाहनों की आवश्यकतानुसार व्यवस्था किया जाए.

डीएम ने आदेश दिया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए. शराब की दुकानों के आस-पास पर्याप्त पुलिस प्रबन्धन किया जाए. नए साल के जोश में होश खो कर कोई हादसा न हो, इसके लिए रात में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की चेकिंग भी की जाएगी. नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details