ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निष्पक्ष मतदान की शपथ - ayodhya voters day

यूपी के अयोध्या में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को निष्पक्ष मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई.

अयोध्या में मनाया गया राष्ट्रीय मतदान दिवस.
अयोध्या में मनाया गया राष्ट्रीय मतदान दिवस.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:39 PM IST

अयोध्या: जिले के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही उन्हें निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित जिला प्रशासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी और स्कूली छात्र मौजूद रहे. कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यक्रम में लोगों ने खासा उत्साह दिखाया. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर अयोध्या में दिखा उत्साह.
निष्पक्ष मतदान से होती है लोकतंत्र की स्थापना
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय व डीएम अनुज झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की आस्था को लेकर शपथ दिलाई. मुख्य आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया, जहां पर वोटर व भावी वोटर को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. स्वस्थ लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए लोगों को बताया गया कि वह किसी के बहकावे में न आएं. बगैर किसी के प्रलोभन में आए मतदान करें.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान करें. मताधिकार का प्रयोग कर हम देश में एक मजबूत सरकार में अपना योगदान दे सकते हैं, जो देश और समाज के विकास का कार्य करे. इसलिए आवश्यक है कि हम सही व्यक्ति का चुनाव करें. बिना किसी दबाव में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details