अयोध्या:पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की ओर से अयोध्या के मुख्य शहर फैजाबाद चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं, पार्षदों के साथ नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और समाजसेवी मौजूद रहे.
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में चीनी उत्पादों को जलाया और चीन से आयातित उत्पादों का प्रयोग न करने का संकल्प लिया. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है जब चीन से व्यापारिक रिश्ते समाप्त किए जाएं. ऐसा करके हम उसकी धरती पर ही उसे सबक सिखाएंगे.
अयोध्या में चीन के खिलाफ प्रदर्शन. हिंदू शिवसेना ने जलाया चीनी ध्वज
हिंदू शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सरयू घाट पर चीन का ध्वज जलाकर चीन की इस हरकत का जवाब देने की मांग की है. हिंदू शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा कि भारत को अब चीन के सभी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने चीन के साथ आयात निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग की. संतोष दूबे ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हिंदू शिवसेना इसके लिए सड़कों पर भी उतरेगी.
विहिप ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. उन्होंने चाइनीज बिजली के झालर से पुतले को लपेट कर आग लगाई. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुतले पर जूते भी फेंके.
ये भी पढ़ें:अयोध्या: अब घर बैठे करें रामलला के दर्शन, आरती में हों शामिल