अयोध्याः श्रीराम मंदिर निर्माण कार्यशाला में पहुंचे सभी धर्मों के लोग, मनाया सद्भावना दिवस - काला दिवस
अयोध्या में 6 दिसंबर को श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर विकास की बात कही.
अयोध्याः श्रीरामलला के मंदिर बनने के लिए कार्यशाला में रखे गए पत्थरों के बीच आज एक नई इबारत लिखी गई. इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर अयोध्या के विकास की बात कही. इस दौरान हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू खान, सिखों के सरदार सुखबीर मौजूद रहे.
फैसला आने के बाद से आज राम जन्मभूमि कार्यशाला में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ये हमारी एकता और संस्कृति के लिए खींची जाने वाली नई लकीर है. अयोध्या हमेशा से ही विकास और सद्भाव का मॉडल रही है, इस बात को सभी को समझना चाहिए और शांतिपूर्ण तरीके से रहना चाहिए.