उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या की खूबसूरती निहारने पहुंच रहे लोग, बदला-बदला सा दिख रहा नजारा, जानिए क्या है खास - अयोध्या की खूबसूरती

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir 2024) होनी है. समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इन दिनों अयोध्या की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक रामनगरी पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:21 AM IST

संवाददाता प्रतिमा तिवारी की रिपोर्ट

अयोध्या :इन दिनों अयोध्या की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक रामनगरी (Ram Mandir in Ayodhya) पहुंच रहे हैं. जिसमें, देशी, विदेशी व लोकल पर्यटक शामिल हैं. जो दूर दराज के साथ आसपास के जनपदों से भी रामनगरी आ रहे हैं. जो अयोध्या के सड़क व रास्ते तेजी से भूल रहे हैं. इस बात को जान करके हर कोई हैरान है, लेकिन हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, यह सच्चाई है. इन दिनों पहले से अयोध्या आने वाले हर व्यक्ति अयोध्या के रास्ते सड़क व गलियों को लेकर कंफ्यूज है. आखिर क्या है इस कंफ्यूजन की वजह जानने के लिए पढ़िए हमारी यह रिपोर्ट...

बदला-बदला सा दिख रहा नजारा
अयोध्या में निर्माण कार्य जारी




अयोध्या में दिख रहा अलग नजारा : जी हां! सही पढ़ा आपने. अयोध्या आने वालों को अब पुरानी जगहों को पहचानने में दिक्कत हो रही है. जो लोग अयोध्या में लगभग तीन से अधिक साल बाद आए हैं वह लोग गालियों को भूल जा रहे हैं. दरअसल, अयोध्या धाम स्टेशन से लेकर चौक और चौक से लेकर नया घाट तक. चौक से लेकर बस अड्डा तक. सब कुछ नया नजर आ रहा है. सड़कों को पहचानना मुश्किल हो रहा है, जो यहां पर अयोध्या को देखने कई साल बाद आए हैं वह लोग गलियों में पूछकर जा रहे हैं. साइन बोर्ड खोज रहे हैं. दुकानों और राहगीरों से पूछ रहे हैं. आज अयोध्या की तस्वीर ही बदल गई है. पहचान में सिर्फ यही आ रहा है कि त्रेतायुग सी अयोध्या और आधुनिक नगर अब अपनी प्रगति पर है. टीम ने जब कुछ लोगों से अयोध्या के विकास पर चर्चा की तो अधिकतर लोगों ने बताया कि हम रास्तों को भूल जा रहे हैं.

अयोध्या में निर्माण कार्य जारी
बदला-बदला सा दिख रहा नजारा


अयोध्या धाम से नया घाट की ओर :हम जब अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे तो पहले वही बदला हुआ नजर आया. इसके बाद हम आगे बढ़े तो सीधा रास्ता हनुमान गढ़ी की ओर पकड़ा. यहां एक ही रंग में रंगी दुकानों को देखकर हमने आस पास के दुकानदारों से बात की. चूड़ी बेच रहे रमन कुमार ने बताया, विकास का काम अयोध्या में दिखाई पड़ रहा है. आज जो डबल लेन की सड़क दिख रही है पहले वह सिंगल लेन में ही थी. दोनों तरफ से दुकानों और मकानों को हटाकर सड़कों का विस्तार किया गया है. इसके बाद यहां पर दोबारा से दुकानों का निर्माण हुआ है. बहुत सी दुकानों के हटने और बनने से रास्तों को पहचानना मुश्किल लग रहा है.

अयोध्या की खूबसूरती निहारने पहुंच रहे लोग
अयोध्या की खूबसूरती निहारने पहुंच रहे लोग



पुरानी दुकानों के बाद बनीं नई दुकानें : हनुमान गढ़ी नया घाट जाने के रास्ते पर ही पड़ता है. यहां पर पहले एक पतली गली हुआ करती थी. मोबाइल की दुकान चला रहे दुर्गेश बताते हैं, हनुमान गढ़ी की गली में दोनों तरफ से स्थान लिया गया है. पहले तो यह गली बहुत पतली थी. लोगों को यहां से गुजरने में दिक्कत भी होती थी. आज लगभग सारे रास्ते बदल चुके हैं. आपको पुरानी दुकानों की जगह नई दुकानें मिलेंगी. पतली गली की जगह चौड़ी गलियां मिलेंगी. यह समझ लीजिए कि हनुमान गढ़ी में लगने वाली दुकानों के दिन भी अच्छे आ गए हैं. दुर्गेश ने ये भी बताया कि यह रास्ता सीधा हनुमान गढ़ी तक लेकर जाता है. पक्की रोड और अधिक स्पेस होने से लोगों को अब दिक्कत नहीं होती है.

अयोध्या में पहुंच रहे संत
अयोध्या में रथ यात्रा


नया घाट से चौक तक का रास्ता और गालियां :नया घाट से गुलाब बाड़ी जाने के लिए टैक्सी ली. यहां से हम गुलाब बाड़ी पहुंचे. यहां एक राहगीर से पूछा कि गुलाब बाड़ी किधर पड़ेगा. उसने बिना कुछ और पूछे कहा कि, बहुत से लोग गुलाब बाड़ी जाने के रास्ते को भूल चुके हैं. हुआ ये है कि अयोध्या की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण और विस्तार हो गया है. बीच में पड़ने वाले पुल भी नए रूप में बना दिए गए हैं. एक पुल सहाबगंज में पड़ता है. उसने ये भी कहा कि, सड़कों को जब बढ़ाया गया तो गलियों को पहचानने में दिक्कत आने लगी है. इसकी एक ही वजह है कि दुकानों को हटाया और नया बनाया गया है. ऐसा ही आपको पूरा गुदड़ी बाजार और उसके आगे भी देखने को मिलेगा. इसको राम पथ नाम दिया गया है.

अयोध्या में फोटो खिंचवाते लोग
अयोध्या की खूबसूरती निहारने पहुंच रहे लोग



चौक से बस अड्डे तक का रास्ता :चौक से लेकर बस अड्डा जाने वाला रास्ता भी अब बदल चुका है. यहां पर भी लगभग यही हाल दिखा. टैक्सी सवार लोग बता रहे हैं कि हम लोगों ने तो अयोध्या छोड़ी ही नहीं थी. इसके बाद भी हमें कुछ न कुछ दुकानों को खोजने में दिक्कत हुई है. बस अड्डा भी पूरी तरह से बदल गया है. सड़कों के विस्तारीकरण से पूरी अयोध्या का ही स्वरूप बदल गया है. नई दुकानों और पूरी एक लेन ज्यादा बन जाने से लोग यहां पर रास्तों को भूल जा रहे हैं. बस अड्डे के पास मिले अनुराग ने बताया कि, सब लोग सही ही कह रहे हैं. अभी तो जो बाहर चले गए थे सबसे ज्यादा परेशानी तो उन्हें ही हो रही है. बाहर से आने वाले तो पहली बार ही देख रह हैं.

बदला-बदला सा दिख रहा नजारा
बदला-बदला सा दिख रहा नजारा

चौक चौराहा पर्यटकों के आगमन से गुलजार :भगवान राम के अयोध्या आगमन की तैयारियां हर ओर दिखाई पड़ रही हैं. अयोध्या को आज इस तरह से बदल दिया गया है जैसा किसी ने सोचा भी नहीं था. ये बातें हम नहीं बल्कि खुद अयोध्या के लोग ही कह रहे हैं. जी हां, हर दिन अयोध्या के चौक चौराहा पर्यटकों के आगमन से गुलजार है. लाखों की संख्या में पर्यटक प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं, जिसमें स्थानीय भी शामिल हैं. ऐसे में स्थानीय लोग अयोध्या के विकास को लेकर के क्या सोचते हैं कितने खुश हैं इसको लेकर की टीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. लोग सिर्फ अयोध्या की बदल रही सूरत और भगवान राम की महिमा को देखने के लिए निकल रहे हैं. राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौक और नया घाट पर उमड़ी लोगों की भीड़ बताती है कि यहां आने वालों और यहां के रहने वालों के दिल में कितनी उमंगें भरी हुई हैं.


ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि, हमें गर्व है कि हम अयोध्या के रहने वाले हैं. हमने कभी सोचा नहीं था कि अयोध्या इस तरीके से बदल जाएगी और देश दुनिया के लोग हमारे शहर को निहारने के लिए आएंगे. यहां हर शाम दिखती रंग बिरंगी तस्वीर हर किसी को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है, हम सभी कोशिश करते हैं कि हर दिन शाम को एक बार शहर के चौराहों पर जरूर घूमें, ताकि हम इसकी खूबसूरती का दीदार कर सकें. इसकी सुंदरता को जितना भी देखते हैं हमारा मन भरता ही नहीं. हम सब अयोध्या के विकास से बहुत संतुष्ट हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अयोध्या और भी आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच जन्मभूमि परिसर में पहुंची रामलला की मूर्ति, 18 जनवरी को गर्भगृह में होगी स्थापित

यह भी पढ़ें : अयोध्या धाम के लिए 6 जिलों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानें कितना है किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details