बहराइच: जिले में घाघरा की बाढ़ का कहर आज तीसरे दिन भी जारी है. घाघरा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले की महसी, मिहींपुरवा और कैसरगंज तहसील के 61 राजस्व गांवों के करीब दो सौ मजरे और 1,512,22 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेईस बाढ़ चौकियां संचालित कर दी गई हैं. प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक टीम एनडीआरएफ और एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई हैं.
नेपाल से नदियों का पानी आने के कारण बहराइच में घाघरा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है. महसी तहसील क्षेत्र के गोलागंज, जोगा पुरवा, भौरी, बौंडी, नागेश्वर पुरवा, शुक्लन पुरवा, छतरपुरवा, तारा पुरवा, जुगला पुरवा, अग्ररौरी, दुबहा, पंचदेवरी, बांसगढी सहित 28 राजस्व गांव के करीब 105 मजरे प्रभावित हैं, जबकि कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर 1, 2, 3,4 अहाता, खुर्रामपुर, बभनन पुरवा, भिर्गु पुरवा, मल्हन पुरवा, मंझारा तौकली, 11 सौ रेती सहित 31 राजस्व गांवों के करीब 110 मजरें बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के सोमई गौढी, बख्तावर गांव, गिरगिटी सहित करीब पांच गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.