आगरा :अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शहर-शहर और गांव-गांव में रामधुन और भजनों की गूंज सुनाई दे रही है. देश में रामलला की प्रतिष्ठा महोत्सव से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. ऐसे में आगरा से अयोध्या तक यात्री रोडवेज बसों में रामधुन और भजन सुनकर सफर कर रहे हैं. सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या जाने वाली बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए गए हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार और सुहावना हो. अभी हाल में ही आगरा से एक ही रोडवेज अयोध्या के लिए संचालित हो रही है. ईटीवी भारत ने आईएसबीटी पर अयोध्या की रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि, सफर बेहद यादगार रहेगा.
बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश :दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिससे यूपी के साथ ही देश में माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. यूपी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके चलते यूपी के सभी जिलों से अयोध्या के लिए संचालित की जा रही रोडवेज बसों में रामधुन और कीर्तन बजाने का आदेश दिए हैं. शासन ने एक बस में म्यूजिक सिस्टम लगाने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि खर्च करने की मंजूरी दी है. जिससे सफर में सवारियां राममय हो जाएंगी. यूपी में अयोध्या के लिए जाने वाली 933 रोडवेज बसों में म्यूजिक बॉक्स लगाए जाएंगे.
यात्रियों का सफर बने यादगार :रोडवेज बस के चालक विक्रम सिंह ने बताया कि, सरकार के आदेश पर आगरा से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बस में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. जिससे अयोध्या जाने वाले यात्रियों को राम धुन के साथ ही अन्य भजन सफर के दौरान सुनाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों का सफर यादगार बने. मैं आगरा से अयोध्या के लिए यात्रियों को लेकर जा रहा हूं.