उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के बयान पर अल्पसंख्यक आयोग का पलटवार, सिख भी पहनते हैं भगवा रंग की पगड़ी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवा रंग के वस्त्र ऋषि-मुनि और तपस्वी धारण करते हैं. इस प्रकार का बयान देना कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के लिए उचित नहीं है.

etv bharat
मीडिया से बात करते परमिंदर सिंह.

By

Published : Jan 4, 2020, 9:41 PM IST

अयोध्या:प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी के भगवा रंग पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी दुविधा में हैं. उन्हें नहीं पता कि किस धर्म के विषय में क्या बात करनी चाहिए. परमिंदर सिंह ने कहा कि हिंदू ही नहीं सिख भी भगवा रंग का वस्त्र धारण करते हैं.

मीडिया से बात करते परमिंदर सिंह.

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य परमिंदर सिंह ने कहा है कि भगवा रंग के वस्त्र ऋषि मुनि और तपस्वी धारण करते हैं. सिख समाज की पगड़ी का रंग भी भगवा होता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बयान देना कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के लिए उचित नहीं है.

मुसलमानों के विरोध में नहीं है CAA
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वह नागरिकता संशोधन कानून का विरोध न करें. उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी सरकार नागरिकों के साथ अन्याय करने की सोच भी नहीं सकती. विपक्षी दल अपनी जमीन खो चुके हैं. अब ये सभी दल समाज में द्वेष का वातावरण पैदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 10 जनवरी को अदालत में पेश हों जगनमोहन रेड्डी : CBI कोर्ट

सौहार्द बनाने का प्रयास
अल्पसंख्यक आयोग, अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय, नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर जैसे सभी मुद्दों पर सामाजिक सौहार्द बनाने का प्रयास कर रहा है. सिख सदैव सर्व समाज को लेकर चला है. मंत्री मोहसिन रजा ने भी तमाम धर्म गुरुओं से मुलाकात की है. कल्बे सादिक से बैठकर बात की है. अल्पसंख्यक आयोग की ओर से समाज में सद्भाव लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details