अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के सरयू तट पर महारानी 'हो' व कोरियाई राजा 'सूरो' की स्मृति में पार्क विकसित हो रहा है. ये पार्क भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को नए सिरे से मजबूत करेगा. इस पार्क को भारतीय व दक्षिण कोरिया की शैली पर तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए दक्षिण कोरिया के आर्किटेक्ट कीमती लकड़ियों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं.
महारानी 'हो' और राजा सूरो की याद में बन रहा स्मारक, कोरियाई शैली में होगा तैयार - कोरियाई राजा सुरो
अयोध्या में सरयू तट पर महारानी 'हो' और कोरियाई राजा 'सुरो' की स्मृति पार्क भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को मजबूत करेगी. इस पार्क को भारतीय व दक्षिण कोरिया की शैली पर तैयार किया जा रहा है.
![महारानी 'हो' और राजा सूरो की याद में बन रहा स्मारक, कोरियाई शैली में होगा तैयार ayodhya news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10065740-878-10065740-1609389495051.jpg)
अयोध्या में कोरियाई राजा सुरो और महारानी की याद में बनेगा स्मारक.
अयोध्या में कोरियाई राजा सुरो और महारानी की याद में बनेगा स्मारक.
बुद्ध भगवान की प्रतिमा को नतमस्तक करती हुई रानी हो व राजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी
पार्क में कोरियाई स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना प्रतिष्ठित किया जा रहा है, जिसमें कोरियाई राजा सूरो व राजकुमारी 'हो' के स्मारक देखने को मिलेंगे. इस पार्क में बुद्ध भगवान की प्रतिमा को नतमस्तक करती हुई रानी 'हो' व राजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी.