अयोध्या:केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. इसमें स्कूली बच्चों के साथ लाइव चर्चा की गई. 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान पीएम ने बच्चों को तनाव से मुक्त रहने का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री से लाइव चर्चा करके विद्यार्थी उत्साहित दिखे.
पीएम मोदी ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के जरिए देश भर में परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों के साथ चर्चा की. परीक्षा शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विद्यार्थियों से चर्चा करके उनमें उत्साह भरा. प्रधानमंत्री का 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम सोमवार को अयोध्या के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया. यहां सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने पहुंचकर पीएम से लाइव चर्चा की. इस दौरान पीएम ने छात्रों के मन में परीक्षा के तनाव को लेकर आशंकाओं को दूर किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि परीक्षा के दौरान अपनी दिनचर्या को संयमित रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है.