अयोध्याःजगद्गुरु परमहंसाचार्य ने शनिवार को खुद की चिता का पूजन आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी में किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इसके साथ ही 25 मई को आत्मदाह की घोषणा भी की.
घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों को मिली है खुली छूट
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लाखों लोगों की हत्या हो रही है. लेकिन ममता बनर्जी ने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बजाय घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों को खुली छूट दे रखी है.
आवश्यक है संविधान की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों को दे सकता हूं मुंहतोड़ जवाब
परमहंसाचार्य ने कहा कि मैं समर्थ हूं, चाहूं तो अपने अनुयायियों को हथियार उठाने के लिए धर्म आदेश भी जारी कर सकता हूं. पश्चिम बंगाल में घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमानों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता हूं. लेकिन ये असंवैधानिक होगा.