उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अभद्र टिप्पणी मामले में परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पर परमहंस दास ने अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटा दिया है.

परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:06 PM IST

अयोध्या:महंत नृत्य गोपाल दास पर अभद्र टिप्पणी करना महंत परमहंस दास को महंगा पड़ गया. शनिवार को तपस्वी छावनी के महंत सर्वेश्वर दास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महंत परमहंस दास को तपस्वी छावनी से निष्कासित कर दिया गया है.

परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया.

नृत्य गोपाल दास पर लगाया था आरोप
एक निजी टीवी चैनल के डिबेट शो में राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट के पर चल रहे विवाद को तूल पकड़ लिया. एक चैनल पर बहस के दौरान बातों बातों में परमहंस ने निर्माण न्यास के पूर्व से बने अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के तमाम आरोपों की झड़ी लगा दी. इसके बाद यह मामला मीडिया में तूल पकड़ लिया. मामला इतना बढ़ गया कि महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्यों ने महंत परमहंस दास की छावनी तपस्वी पर हमला तक बोल दिया.

परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया
मामले को बिगड़ता देख स्थानीय प्रशासन ने महंत परमहंस दास को अपनी अभिरक्षा में किसी सुरक्षित जगह पर रख दिया. शनिवार को तपस्वी छावनी के महंत और परमहंस दास के गुरु महंत सर्वेश्वर दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें महंत परमहंस दास के ऊपर तमाम अमर्यादित आरोपों को लगाते हुए उन्हें तपस्वी छावनी से निष्कासित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- AIMPLB की बैठक, पुनर्विचार याचिका पर चार सदस्य सहमत

नृत्य गोपाल दास हमारे गुरु स्वरुप है, जो गुरु पर अभद्र टिप्पणी करे, वो पद पर रहने योग्य नहीं है.
-महंत सर्वेश्वर दास, तपस्वी छावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details