अयोध्या: भाजपा के पूर्व मंत्री और स्वामी चिन्मयानंद के लगातार दो वीडियो वायरल होने के बाद से आज एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर यौन शोषण के साथ-साथ महिला उत्पीड़न समेत कई अन्य आरोप भी लगे हैं. एसआईटी के गिरफ्तारी के बाद से आज अयोध्या के संतों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष देखने को मिला. संतों ने कहा कि चिन्मयानंद ने जो किया उससे पूरा संत समाज कलंकित हुआ है.
चिन्मयानंद न साधु है न कोई धर्माचार्य, वह एक भ्रष्ट नेता है: परमहंस दास - ayodhya today news
भाजपा के पूर्व मंत्री और स्वामी चिन्मयानंद के लगातार दो वीडियो वायरल होने के बाद से आज एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अयोध्या के संतो में इस घटना को लेकर काफी रोष है.
ईटीवी से खास बातचीत में पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा
अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिन्मयानंद को जिस आचरण में गिरफ्तार किया गया है वह बेहद शर्मनाक है. संत को ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे संत समाज बदनाम हो रहा है. उनकी गिरफ्तारी ठीक हुई है. भाजपा के ऊपर अब लोगों का और विश्वास बढ़ेगा. लेकिन एक वीडियो और वायरल हुआ जिसमें वह लड़की चिन्मयानंद से 5 करोड़ की मांग कर रही है. इस तरीके से मेरा कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से दोनों तरफ से होनी चाहिए जिससे मामले का खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें -पीड़िता ने कहा, स्वामी चिन्मयानंद पर लगनी चाहिए थी धारा 376
भगवा को किया कलंकित
पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने भगवा को कलंकित करने का दुष्प्रयास किया है. स्वामी चिन्मयानंद ने भाजपा को कलंकित किया है. साधु समाज को कलंकित किया है. भारतीय संस्कृति को कलंकित किया है. यदि चिन्मयानंद का दोष सिद्ध होता है तो उन्हें फांसी होनी चाहिए. संवैधानिक मर्यादा का जो भी उल्लंघन करेगा. जो भी ऐसा घिनौना कृत्य करते हुए पाया जाता है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. धन्यवाद देना चाहूंगा भारतीय जनता पार्टी को कि कोई कितना भी खास हो लेकिन अगर गलत पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही होती है. जबकि पिछली जो सरकारें थी अपने सहयोगियों का बचाव करती थी.