अयोध्या :अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर महंत परमहंस आचार्य ने रक्षाबंधन के पर्व पर विवादित बयान दिया है. जगत गुरु परमहंस आचार्य ने एक वीडियो जारी करके हिंदू धर्म के को लोगों को सलाह दी है.
परमहंस आचार्य ने हिंदू समुदाय की महिलाओं/बहनों को किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति की कलाई पर राखी बांधने से मना किया है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सनातन धर्म का त्योहार है. किसी दूसरे धर्म में रक्षाबंधन जैसे पर्व का कोई महत्व नहीं है, ना ही कोई स्थान है. दूसरे धर्म से जुड़े लोग इस त्योहार को नहीं मनाते हैं.