उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पालघर मॉब लिंचिंग को लेकर परमहंस दास ने शुरू किया आमरण अनशन - पालघर में साधुओं की हत्या

महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो संतों की पीट-पीटकर के बाद साधु-संतों में काफी रोष है. तपसी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

परमहंस दास का आमरण अनशन शुरू
परमहंस दास का आमरण अनशन शुरू

By

Published : Apr 24, 2020, 5:54 PM IST

अयोध्या:महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की हत्या को लेकर संत समाज में आक्रोश है. अयोध्या के तपसी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. उन्होंने मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

परमहंस दास ने शुरू किया आमरण अनशन

परमहंस दास ने कहा है कि जिस तरह महाराष्ट्र के पालघर में संतों की निर्मम हत्या हुई है, उससे पूरा संत समाज व्यथित है. इस जघन्य हत्या से देश दहल उठा है. उन्होंने संतों की हत्या को मानवता, संविधान और भगवा की हत्या बताया है. मामले में दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर परमहंस दास ने शुक्रवार सुबह 3:00 बजे से ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक संतों की हत्यारों को फांसी पर नहीं लटकाया जाता तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604

संन्यासी वही है, जो देश के लिए जिए और देश के लिए मरे. मामले में उन्होंने कांग्रेस पर साजिश करने का आरोप लगाया है. परमहंस दास ने कहा है कि जब सर्वोच्च जांच होगी तो सच सामने आएगा. जांच में कहीं न कहीं से इसका मास्टरमाइंड कांग्रेस ही निकलेगी.
परमहंस दास, पूर्व पीठाधीश्वर, तपसी जी की छावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details