अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही है. कोरोना काल के चलते पीएम के जन्मदिन पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं अयोध्या में तपस्वी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने व्रत रखकर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की है.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य स्थापित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न होने के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. अयोध्या के विकास को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से अयोध्या के संत बेहद खुश हैं.