उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने वाले मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित गौरी शंकर महाराज दाने-दाने को मोहताज - गौरी शंकर महाराज दाने दाने को मोहताज

अयोध्या के गोलाघाट क्षेत्र में स्थित सद्गुरु सदन के एक छोटे से कमरे में रहने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित गौरीशंकर महाराज से मिलने जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो कैमरा देखकर वह भड़क गए. उन्होंने कहा कि सिर्फ फोटो खींचकर हर कोई अपना काम निकाल लेता है, कला का सम्मान करने वाला कोई नहीं. इसके बाद उन्होंने अपने दर्द को साझा किया.

Etv Bharat
पंडित गौरी शंकर महाराज दाने-दाने को मोहताज

By

Published : Oct 5, 2022, 2:11 PM IST

अयोध्या: अपनी आवाज की चिरंतन सत्ता से श्रोता को मंत्रमुग्ध करने की महारत रखने वाले अयोध्या के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक गौरी शंकर महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. 90 वर्ष की आयु के गौरी शंकर महाराज को उनके जीवनकाल में उनकी इस कला के लिए इतने सम्मान मिल चुके हैं कि उनके 100 स्क्वायर फीट के कमरे में उन्हें रखने के लिए जगह नहीं है. तमाम सम्मान कबाड़ की तरह खराब हो चुके हैं और कुछ को उन्होंने अपने कमरे में सजा कर रखा है.

धर्म नगरी अयोध्या साधु संतों के साथ कला और संस्कृति की भी नगरी है. एक से बढ़कर एक विभूतियां यहां से निकलकर देश दुनिया में मशहूर हुई. लेकिन, इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि अयोध्या के तमाम ऐसे संत और कलाकार हैं जो अपने ही शहर में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. वैसे तो प्रदेश का संस्कृति विभाग कलाकारों के प्रोत्साहन को लेकर पूरे वर्षभर में लंबा चौड़ा बजट पेश करता है. लेकिन, अयोध्या के रहने वाले गौरी शंकर महाराज जैसे कलाकार आज भी दाने-दाने को मोहताज हैं. अगर अयोध्या में भोज भंडारे न हों तो ऐसे कलाकार भूख से दम तोड़ देंगे. ईटीवी भारत ने मुफलिसी और गुमनामी की जिंदगी जी रहे अयोध्या के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक गौरी शंकर महाराज से बातचीत करने की कोशिश की और उनके दर्द को साझा करने का छोटा सा प्रयास किया.

मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित गौरीशंकर महाराज जानकारी देते हुए
छोटी सी कुटिया में अपनी जिंदगी के आखिरी दिन बिता रहे हैं मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित गौरीशंकर महाराज अयोध्या के गोलाघाट क्षेत्र में स्थित सद्गुरु सदन के एक छोटे से कमरे में रहने वाले प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित गौरीशंकर महाराज से मिलने जब ईटीवी भारत की टीम उनकी कुटिया तक पहुंची तो कैमरा देखकर पहले वह भड़क गए. कहने लगे कि सिर्फ फोटो खींचकर हर कोई अपना काम निकाल लेता है कला का सम्मान करने वाला कोई नहीं. हालांकि, बाद में बातचीत के दौरान पंडित गौरीशंकर महाराज के दिल का दर्द उभर कर सामने आ गया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वह युवावस्था से ही भगवान की सेवा पूजा के साथ शास्त्रीय संगीत की आराधना करते रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत में B.A किया. आयोजक की सरजमी से निकलकर प्रदेश और देश की राजधानी के फलक तक अपनी कला के माध्यम से अयोध्या को पहचान दिलाई. कितने पुरस्कार अभी तक मिले उन्हें खुद भी याद नहीं. बावजूद इसके जिंदगी के आखिरी पड़ाव में उन्हें सहारा देने वाला कोई नहीं है.यह भी पढ़े-पीलीभीत में अनाथ हुए 3 बच्चे दाने-दाने को मोहताज, सुध लेने वाला कोई नहीं

एक दशक पहले जब कंठ से निकलती थी आवाज तो ठहर जाते थे रास्ते से गुजर रहे लोगों के पांव

गौरी शंकर महाराज के बारे में कहा जाता है कि जब यह संगीत गाते थे तो तपती गर्मी और धूप में ठंडी हवा बहने लगती थी. लेकिन, हालात और मजबूरियों की वजह से आज उस ध्वनि को कोई सुनने वाला नहीं है और न ही कोई पूछने वाला. गौरी शंकर महाराज ने बताया कि राम जी का नाम लेकर पले बड़े हैं. संगीत के क्षेत्र में हैं. बाहर अब जा नहीं पाते, क्योंकि वृद्ध हो गए हैं. दोनों पैर में दिक्कत है. एक कोठरी में पड़े रहते हैं. सद्गुरू सदन गोलाघाट पाप मोचन घाट के पास रहते हैं. जब गाते थे तब और दिन था आज गा नहीं पा रहे हैं तो कुछ और दिन हैं. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अब बुड्ढे हो गए हैं अब कुछ नहीं कर पाते. अयोध्या में जन्म हुआ, अयोध्या में ही रह गए. जब शरीर में ताकत थी तब जुबान में सरस्वती जी का वास था. भावुक होते हुए उन्होंने बताया कि हमारे इतने शिष्य हैं जो आज देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं. लेकिन, उनके पास इतना टाइम नहीं है कि अपने गुरु से भी मिल ले.

इसे भी पढ़े-सहारनपुर में दशहरा के लिए बनाया गया रावण का पुतला बोलता भी है और हंसता भी है, जानें वजह..

ABOUT THE AUTHOR

...view details