उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: 4 मई से किसानों को उपलब्ध होगा धान का उन्नतशील बीज, विक्रय केंद्रों पर तैयारी पूरी - विश्वविद्यालय

अयोध्या में 4 मई से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से धान के बीज की बिक्री की तैयारी पूरी की जा चुकी है. विश्वविद्यालय परिसर सहित इससे जुड़े दो उप केंद्रों पर भी किसानों के लिए उन्नतशील बीज उपलब्ध होंगे.

etv bharat
किसाानों को 4 मई से उपलब्ध होगा धान का उन्नतशील बीज

By

Published : May 3, 2020, 4:04 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:21 PM IST

अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से धान के बीज की बिक्री की व्यवस्था पूरी हो चुकी है. विश्वविद्यालय परिसर समेत इससे जुड़े दो उप केंद्रों पर किसानों के लिए उन्नतशील बीज उपलब्ध होंगे.

धान बीज की बिक्री होगी प्रारंभ
एमडी यूनिवर्सिटी इस बार किसानों के लिए धान की 11 प्रजातियों के साथ अभिजनक और सर्टीफाइड बीज उपलब्ध कराने की तैयारी में है. सोमवार यानी 4 मई से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेट नम्बर 1 के समीप स्थित बीज विक्रय केंद्र पर धान बीज की बिक्री सोमवार से प्रारम्भ हो जाएगी.

कुलपति ने बीज उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बृजेंद्र सिंह ने शोध विभाग को किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. उनका कहना था कि धान बीज की उपलब्धता किसी भी दशा में समय से कराई जाए.

विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ. गजेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक बीज शोध एवं प्रक्षेत्र डॉ. एससी विमल ने बीज उपलब्धता की योजना सुनिश्चित कर ली है. विश्वविद्यालय की ओर से किसानों की सुविधा की दृष्टि से फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा पर स्थित बीज विधायन संयंत्र पर, कुमारगंज खंडासा मार्ग पर स्थित बीज विधायन संयंत्र अरहर पर भी सोमवार से ही बीज विक्रय का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा.

इन प्रजातियों के बीज रहेंगे उपलब्ध
विवि के संयुक्त निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. एस. सी. विमल ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय इस सीजन में धान की स्वर्णा सब वन, सरयू 52, एनडीआर 2065, एनडीआर 97, एनडीआर 2064, बीपीटी 5204, एमटीयू 7029, नरेंद्र लालमती, एनडीआर 3212, सांभा सब वन और बीना 2 प्रजाति, अभिजनक, सर्टिफाइड प्रजाति के धान के बीज विक्रय केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे. एनडी यूनिवर्सिटी की ओर से इस बार 30 किलोग्राम के पैकेट में बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा.

विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नंबर जारी
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बृजेंद्र सिंह के निर्देश पर शोध निदेशक डॉ. गजेंद्र सिंह और संयुक्त निदेशक बीज डॉक्टर एससी विमल बीज से जुड़ी किसानों की समस्या का समाधान करेंगे. बीज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए कृषक डॉ. गजेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 9453601240, संयुक्त निदेशक बीज डॉ. एससी विमल से मोबाइल नंबर 6390144801, बीज विक्रय केंद्र प्रभारी डॉ. राधा विनोद सिंह से 8400358069 पर और मसौधा में डॉ. सौरभ दीक्षित से उनके मोबाइल नंबर 7992075842 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details