उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन के उल्लंघन पर पकड़े गए PAC जवान, जबरन छुड़ा ले गए साथी - Uttar Pradesh news

अयोध्या में पीएसी जवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पकड़े गए पीएसी के जवान को उसके साथी जबरन छुड़ा ले गए.

pac cops violate lockdown in ayodhya
पीएसी जवानों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से विवाद किया है

By

Published : Apr 23, 2020, 8:31 AM IST

अयोध्या: जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में पीएसी जवानों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से विवाद किया और लॉकडाउन के उल्लंघन पर पकड़े गए पीएसी को छुड़ा ले गए. सुचित्तागंज में सिविल ड्रेस में घूम रहे पीएसी जवानों को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में कस्टडी में लिया था.

हिरासत में लेने के बाद पीएस जवान को रौनाही थाने ले जाया गया. इसकी सूचना पर आरोपी जवान के साथी जवानों ने थाने में घुसकर विवाद किया और पकड़े गए पीएसी जवानों को जबरन छुड़ा ले गए. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने पीएसी के दो जवानों पर लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप पर कार्रवाई की थी. मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है. जांच के बाद दोषी सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details