अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में एक पुलिस कर्मी द्वारा अमर्यादित आचरण करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. बेहद चौंका देने वाली घटना में उड़ीसा के कटक की रहने वाली एक युवती ने कानपुर के रहने वाले पुलिसकर्मी पर अयोध्या के एक होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही अयोध्या पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसके पिता के खिलाफ महिला को जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में चार महीना पहले घटना होने का जिक्र किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
कटक उड़ीसा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि वह एक निजी कंपनी में बीमा एजेंट है. इसी सिलसिले में उसकी पहचान हिमांशु कुमार संखवार से हुई थी जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है. आरोपी का निवास स्थान कानपुर है जबकि उसकी तैनाती वर्तमान में प्रयाग में है. घटना के समय आरोपी अयोध्या में ड्यूटी कर रहा था. पीड़िता द्वारा जानकारी दी गई कि 19 नवंबर 2022 को अयोध्या आने पर आरोपी द्वारा उसे फ्री में होटल दिलाने का लालच देकर अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहे क्षेत्र स्थित एक होटल में कमरा दिलाया गया. जिसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.