अयोध्या:जिले में मजदूरों से भरी पिकअप ग्रामीण क्षेत्र रौनाही के बड़ागांव से अयोध्या शहर के नवीन मंडी की ओर आ रही थी. इसी दौरान अचानक एक बस से टकराने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा में कई मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चार की हालत बेहद गंभीर है.
अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत - Worker died in road accident
अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप बस से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था की पिकअप में सवार मजदूर सड़क पर दूर जा गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे में एक मजदूर की मौत भी हो गई है.
इस भीषण हादसे में बचे मजदूर अखिलेश ने बताया कि "उसके सभी साथी रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए बड़ागांव से अयोध्या शहर के नवीन मंडी आ रहे थे. सभी ने एनएच 27 पर बड़ा गांव के पास एक पिकअप पर सवार हुए और अपनी मंजिल की तरफ चल पड़े. अचानक सत्तीचौरा के पास तेज रफ्तार पिकअप एक बस से टकरा गई. इसके बाद पिकअप ने नियंत्रण खो दिया और मजदूरों से भरी पिकअप सड़क पर पलट गई, जिसके कारण कई मजदूर पिकअप के नीचे भी दब गए.
मजदूरों की चीख पुकार से मची हाहाकार
हादसे में 21 वर्षीय राजकुमार की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि घायल मजदूरों में मंगल, महावीर, मनोज, इंद्रेश, प्रमोद,जगदीश, विश्वनाथ,शंकर रामकिशोर और एक अज्ञात मजदूर शामिल हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी मजदूर बड़ागांव इलाके के आस-पास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.