अयोध्या: जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में दो गुटों की मारपीट में घायल 62 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में 11 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मारपीट में कई लोगों को आई चोटें
मामला गोसाईगंज कोतवाली इलाके के जमुनीपुर गांव का है. बीती रात लगभग 8 बजे हरिप्रसाद का नाती गांव में एक दुकान पर सामान खरीदने गया था. दुकान पर ही अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति से उसकी कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. हरिप्रसाद का नाती वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और हरिप्रसाद से सारी बात बताई. जानकारी के बाद हरिप्रसाद आग बबूला हो गए और अब्दुल्ला व हरिप्रसाद के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट शुरू हो गई.