अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक - sunni central waqf board
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा. बोर्ड के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बोर्ड के निर्णय के बारे में जानकारी दी.
अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड.
लखनऊ: अयोध्या मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यह तय किया है कि इस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल किए जाने का वह न तो समर्थन करते हैं और न ही मुस्लिम पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा.
उत्तर प्रदेश में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की मंगलवार से हो रही महत्वपूर्ण बैठक में रिव्यू पिटीशन दाखिल न किए जाने को लेकर सहमति बनी. बोर्ड के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बोर्ड के निर्णय के बारे में जानकारी दी.बोर्ड के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि बोर्ड ने यह तय किया है कि हम लोग रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेंगे.
बोर्ड के सदस्यों ने इस मसले पर आम सहमति बनाई है, जहां तक जमीन लेने का फैसला है तो वह आगामी बोर्ड की बैठक में तय होगा, जिसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. उसके बारे में आगे फैसला किया जाएगा और आज की जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बैठक हुई है, उसमें अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल नहीं किए जाने पर सहमति बनी है.
हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई भी औपचारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है. बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी की तरफ से औपचारिक रूप से बोर्ड के निर्णयों की जानकारी दी जाएगी, जिसमें यह भी बात सामने आएगी कि मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन ली जानी है या फिर नहीं, लेकिन बोर्ड के ही सदस्य अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि जमीन लेने को लेकर आगामी बोर्ड की बैठक में फैसला किया जाएगा.