अयोध्या: गैस सिलिंडर फटने से मकान ध्वस्त, 1 की मौत, 2 घायल - अयोध्या समाचार
यूपी के अयोध्या में गैस सिलिंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मृतक के परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.
जानकारी देते भाजपा विधायक.
अयोध्या:पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गैस सिलिंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में 2 महिलाएं घायल हो गईं. मकान पूरी तरह से ढह गया है. घटना को लेकर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मृतक के परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.
- घटना बुधवार देर रात की है.
- अंजना गांव निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय के घर गैस सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ.
- धमाके के बाद ओमकर प्रकाश के घर की छत गिर गई.
- बताया जा रहा है कि धमाक इतना तेज था कि पड़ोसी लालचंद मौर्या के मकान की दीवार भी फट गई.
- हादसे में ओम प्रकाश पांडेय, पड़ोसी सुरमन और मालती गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
- इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया.
- अन्य दोनों महिलाओं का इलाज जारी है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- सीओ अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.