अयोध्या:मामला जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को काम करते वक्त एक कथित संविदाकर्मी लाइनमैन शिव वंश की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जिसके बाद मृतक बिजलीकर्मी के शव को उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अयोध्या: लाइन ठीक करते समय एक व्यक्ति की मौत, SDO बोले- मेरा कर्मचारी नहीं - अयोध्या खबर
यूपी के अयोध्या में सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण कथित संविदाकर्मी की मौत हो गई. इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृतक को दो महीने पहले ही विभाग से निकाल दिया गया था. मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी.
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
वहीं अब बिजली विभाग उसे अपना संविदा कर्मचारी मानने से भी इनकार कर रहा है. मौके पर पहुंचे एसडीओ पंकज तिवारी ने बताया कि उसे दो महीने पूर्व ही आए दिन अधिक शराब पीने के कारण विभाग से निकाल दिया गया था. इसके बाद वह आज किसकी परमिशन से लाइन ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा था, इसकी जानकारी हमें नहीं है. इस घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी.