उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवी जागरण में फायरिंग, दो बच्चियां घायल, एक की मौत - अयोध्या जागरण कार्यक्रम में फायरिंग

यूपी के अयोध्या में नवरात्रि जागरण कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

देवी जागरण में फायरिंग
देवी जागरण में फायरिंग

By

Published : Oct 14, 2021, 6:59 AM IST

अयोध्या:जिले में दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान हो रहे देवी जागरण में पहुंचकर चार युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. इससे जागरण कार्यक्रम में मौजूद एक युवक की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो मासूम बच्चियां बुरी तरह से जख्मी हो गईं. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

अयोध्या में शारदीय नवरात्र के मौके पर अष्टमी तिथि पर कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरखाना इलाके में चल रहे जागरण कार्यक्रम में चार अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस घटना में जागरण कार्यक्रम में मौजूद एक 32 वर्षीय युवक मंजीत यादव की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो मासूम बच्चियां बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जागरण कार्यक्रम में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात करीब 11 बजे जागरण कार्यक्रम में माता की चौकी और झांकी निकालने का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान अलग-अलग वाहनों से आए चार युवकों ने फायरिंग की. इस घटना में जागरण कार्यक्रम में मौजूद 32 साल के मंजीत यादव को गोली लग गई. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं जागरण देख रही दो मासूम बच्चियां भी गोली लगने से घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है.


शहर के रिहायशी इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने चार हमलावरों में से एक को घेरकर पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details