अयोध्या:जनपद के लोगों के लिए एक बुरी खबर है. जिले में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बुलेट की रफ्तार से बढ़ रही है. गुरुवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में एक साथ 104 मरीजों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. जिले में बुधवार को भी 54 मरीज संक्रमित पाए गए थे. 24 घंटे में आंकड़े दुगने होने से जनपद में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
अयोध्या में कोरोना का कहर जारी, एक साथ मिले 104 नए संक्रमित मरीज - ayodhya new infected patients
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 104 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.
जिले में कोरोना का कहर जारी
पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 104
ठीक हुए मरीजों की संख्या- 07
नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या - 1652
गुरुवार को लिए गए सैम्पल - 2657
अब तक कुल पॉजिटिव केस -8469
अब तक कुल ठीक मरीज-8078
कुल ऐक्टिव केस - 264
श्रम प्रवर्तन अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत
उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्र ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अयोध्या में तैनात श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनार्दन त्रिपाठी की कोरोनावायरस से मौत हो गई. होली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर अपने आवास गए थे. आवास पर ही उनकी तबीयत खराब हुई और कोरोना संक्रमण से उनका निधन हो गया है. जिले के कोटिया मोहल्ले की रहने वाली महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
मास्क नहीं लगाया तो होगा चालान
अयोध्या में अचानक तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन बेहद सख्त हो गया है. बीते 2 दिन से अयोध्या में मास्क चेकिंग का अभियान चल रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने निर्देश जारी कर किए है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने गोले बना दें और लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही खरीदारी करें. सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि बिना मास्क लगाए व्यक्ति का तत्काल चालान किया जाए. गुरुवार की शाम जिले में मास्क ना लगाने के कारण 977 लोगों के चालान कर 98650 का जुर्माना वसूला गया.
10 फीसदी आबादी भी नहीं लगा रही मास्क
बीते 10 दिनों में अयोध्या में कोरोना संक्रमण के मामले 10 से 264 तक पहुंच गए हैं. जिले में सिर्फ 10 फ़ीसदी लोगों ही अपने चेहरे पर मास्क लगा रहे है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग जमा हो रहे हैं. शादी विवाह के कार्यक्रमों में भी बेखौफ होकर लोग शामिल हो रहे हैं.