अयोध्या:जिले में एक के बाद एक दो ब्लास्ट की घटनाएं हुई हैं. सोमवार की रात जहां पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा ग्राम में विस्फोट की घटना से जलपान गृह के 3 दीवारें ढह गईं. वहीं मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के अंजरौली ग्राम में हुए ब्लास्ट से पूरा मकान धराशाई हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.
दो दिन में हुए दो धमाके
- जिले में लगातार अज्ञात कारणों के चलते 2 ब्लास्ट हुए हैं.
- दोनों मामलों में पीड़ितों को घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
- सोमवार रात 11 बजे पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में और इनायतनगर थाना क्षेत्र के अंजरौली ग्राम में मंगलवार शाम करीब 7 बजे धमाका हुआ था.
- धमाका इतना तेज था की पूरा मकान भरभरा कर गिर गया.
- पीड़ित टेंट लगाने और बुकिंग का काम करते हैं.
- घटना के दौरान मकान में मौजूद तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई.
- घटना में गुलाम मोहम्मद नाम के शख्स की मौत हो गई है.
- मृतक की दो बहन सायरा बानो, साबीरा बानो और पिता शाह मोहम्मद घायल हो गए हैं.
- घायल सायरा बानो की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.