उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: घर में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत समेत 3 घायल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते दो दिनों में दो ब्लास्ट की घटनाएं सामने आई हैं. ये घटनाएं क्रमश: कलंदर थाना क्षेत्र और इनायतनगर थाना क्षेत्र के अंजरौली ग्राम में हुई हैं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

By

Published : Oct 9, 2019, 7:29 PM IST

घर में हुआ ब्लास्ट.

अयोध्या:जिले में एक के बाद एक दो ब्लास्ट की घटनाएं हुई हैं. सोमवार की रात जहां पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा ग्राम में विस्फोट की घटना से जलपान गृह के 3 दीवारें ढह गईं. वहीं मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के अंजरौली ग्राम में हुए ब्लास्ट से पूरा मकान धराशाई हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.

घर में हुआ ब्लास्ट.

दो दिन में हुए दो धमाके

  • जिले में लगातार अज्ञात कारणों के चलते 2 ब्लास्ट हुए हैं.
  • दोनों मामलों में पीड़ितों को घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
  • सोमवार रात 11 बजे पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में और इनायतनगर थाना क्षेत्र के अंजरौली ग्राम में मंगलवार शाम करीब 7 बजे धमाका हुआ था.
  • धमाका इतना तेज था की पूरा मकान भरभरा कर गिर गया.
  • पीड़ित टेंट लगाने और बुकिंग का काम करते हैं.
  • घटना के दौरान मकान में मौजूद तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई.
  • घटना में गुलाम मोहम्मद नाम के शख्स की मौत हो गई है.
  • मृतक की दो बहन सायरा बानो, साबीरा बानो और पिता शाह मोहम्मद घायल हो गए हैं.
  • घायल सायरा बानो की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: जलपान गृह में ब्लास्ट, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पीड़ित पक्ष से जानकारी जुटाकर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details