उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में ग्रेनेड फटने से हुआ विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल - फैजाबाद न्यूज

अयोध्या में यूज किए गए ग्रेनेड से पीतल निकालते समय विस्फोट होने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

ग्रेनेड विस्फोट

By

Published : Feb 8, 2019, 12:08 AM IST

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को तोड़ते समय विष्फोट होने का मामला सामने आया है. इस विस्फोट में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे आर्मी फायरिंग रेंज से निष्क्रिय पड़े ग्रेनेड को घर ले आए थे. जिसमें से पीतल निकालते समय यह विस्फोट हुआ.

जानकारी देते प्रवीण कुमार.


जिले में मौजूद सेना की डोगरा रेजीमेंट में सेना के जवान रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. इन्हीं में से यूज किये गए ग्रैनेड क्षेत्र में पड़े रहते हैं, जहां सेंध लगाकर बच्चों के माध्यम से इन्हें चोरी करवाकर बाहर कबाडी वालों को बेच दिया जाता है. इसके बाद उसमें मौजुद पीतल निकालकर उससे अच्छे दाम कमाया जाता है. इसी को लेकर कैंट क्षेत्र में निर्मली कुंड कॉलोनी के एक परिवार के पांच लोगों में मां रीना और बेटे राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी मन्जू, छोटा बेटा अतुल गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


वहीं इस मामले पर लखनऊ में यूपी आईजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने कहा कि सेना फायरिंग रेंज से दागे हुए कारतूस लाकर कुछ कबाडी वाले मार्केट में उसका पीतल बेचते हैं. उन्हीं में से एक परिवार के साथ ग्रेनेड तोडकर पीतल निकालने के दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानूनी अपराध है. सेना को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details