उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: घर में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत, 3 घायल - अयोध्या पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में एक घर में भीषण धमाका हुआ है. इस धमाके में एक की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

अयोध्या में 24 घंटे में दूसरा धमाका.

By

Published : Oct 8, 2019, 9:16 PM IST

अयोध्या: जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव के एक घर में भीषण धमाका हुआ है. धमाके में मकान की पक्की छत टूट गई. इस धमाके से एक की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हो गए. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजुद है. जिले में 24 घंटे में यह दूसरा धमाका है.

पटाखों के कारोबार के कारण होता है धमाका
दोनों ही क्षेत्रों में जहां धमाके हुए थे, वहां आसपास के गांव में पटाखे का कारोबार खूब पनपता है. इन पटाखों के कारोबार से ही दिवाली के पहले हर साल कई धमाके होते हैं. प्रशासन की लापरवाही की वजह से और लोगों के थोड़े पैसों के लालच की वजह से कई मासूम जिंदगियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इस घटना में तीन लोग घायल हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. घायलों के नाम शाहना बानो, अजीरा बानो, राम मोहम्मद और मृतक का नाम गुलाम मोहम्मद है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: जलपान गृह में ब्लास्ट, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

पुलिस ने बताया सिलेंडर धमाका
एसएसपी आशीष तिवारी की ओर से जारी किए गए बयान में यह एक सिलेंडर धमाका था, लेकिन हकीकत क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details