उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, 6 घायल - road accident in ayodhya

अयोध्या में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर जंगल में जा घुसी. इससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल भेज दिया.

घटना की जानकारी देते सीओ एस के दुबे.

By

Published : May 17, 2019, 9:05 AM IST

अयोध्या: लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही एक कार पटरंगा थाना में हाईवे की डिवाइडर से टकराकर जंगल में जा घुसी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीधा बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं एक की रास्ते में ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते सीओ एस के दुबे.

क्या है पूरा मामला

  • पटरंगा थाना क्षेत्र में अशरफ पुर गंगरेला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई.
  • इससे कार में बैठे 7 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
  • घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जनपद के सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया.
  • जहां एक युवक की हालत नाजुक होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया. जिसकी बाराबंकी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

'खलीलाबाद निवासी रोहन निषाद मुंबई में रहता था. बुधवार की शाम को मुंबई से वापस आया था. उसी को लेने के लिए उसके मित्र अभय सुधीर, राहुल पाल, अमित, अभिषेक दुबे निवासी नौसर गोरखपुर कार से लखनऊ लेने गए थे'.
- एस के दुबे,सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details