उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल मंत्रालय ने रामनगरी को दिया बड़ा तोहफा, अब अयोध्या कैंट से मुंबई जाएगी तुलसी एक्सप्रेस - तुलसी एक्सप्रेस अयोध्या

रेल मंत्रालय ने अयोध्या को बड़ा तोहफा दिया है. अब तुलसी एक्सप्रेस अयोध्या कैंट से सीधे मुंबई जाएगी. इस ट्रेन को अयोध्या से रोज चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय की तरफ से लिया गया है.

Etv Bharat
अयोध्या कैंट से मुंबई जाएगी तुलसी एक्सप्रेस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 9:47 PM IST

अयोध्या: केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर विहिप संरक्षक दिनेश चंद्र और सांसद लल्ल्रू सिंह की मांग पर रामनगरी से मुंबई वाया चित्रकूट होकर चलने वाली तुलसी/लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रामनगरी से प्रति दिन चलाये जाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है. आगामी 28 अगस्त से यह ट्रेन प्रयाग की जगह अयोध्या कैंट स्टेशन से होकर चलेगी. वापसी में यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर अयोध्या कैंट तक आएगी.

इस ट्रेन के चलने से अयोध्या से चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष लाभ होगा. 27 अगस्त को यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर अगले दिन 28 अगस्त को दोपहर 12:10 पर अयोध्या पहुंचेगी. जबकि 28 अगस्त कोई 2:15 पर यह ट्रेन वापस मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. अयोध्या से यह ट्रेन सोमवार और बुधवार को दोपहर 2:15 पर लोकमान्य तिलक के लिए रवाना होगी.

इसे भी पढ़े-150 करोड़ से बदलेगी की बनारस में बिजली व्यवस्था, विभाग ने शुरू की नई तैयारी


तुलसी एक्सप्रेस के अयोध्या तक विस्तार को लेकर अयोध्या के साधु संतों और विश्व हिंदू परिषद ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद किया है. केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनय दास ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार अयोध्या धाम को प्रमुखता दे रही है. वह हर प्रकार से नगर के विकास में राज्य सरकार का सहयोग कर रही है. रेलवे के गतिशील होने से यंहा का आर्थिक तंत्र भी मजबूत होगा. केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और गोलाघाट सदगुरू सदन के महंत शियाकिशोरी शरण महाराज ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सदैव राष्ट्र और समाज के प्रति निष्ठावान हैं,धार्मिक नगरियों के प्रति वह संवेदनशील हैं. इस ट्रेन से संबंध और समन्वय को बल मिलेगा.

झुनकी घाट के महंत करूणानिधान शरण महाराज ने कहा बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार अयोध्या पर ध्यान दे रहे हैं. रेल व्यापक संबंधों के साथ ही आर्थिक संबल का केंद्र है. इसे जितना विकसित करेंगे उतना ही समाज को बल मिलेगा.

यह भी पढ़े-Watch: जब देशभक्ति गाने पर बच्ची के साथ थिरकीं डीएम, देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details