अयोध्याःदिल्ली में भड़की हिंसा पर अयोध्या के संतों ने नाराजगी जाहिर की है. शनिवार की शाम हनुमान जयंती पर दिल्ली में शोभायात्रा निकाली गयी थी, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया था. अब इस बवाल की आंच अयोध्या भी पहुंच चुकी है. इसको लेकर संतों ने नाराजगी जाहिर की है. संतो ने शोभा यात्रा पर हमला करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि किसी भी तरीके की धार्मिक यात्रा पर लोग फूल बरसाते हैं. लेकिन दिल्ली एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं, जो कि बहुत दुखद है.
संत समाज ने कहा है कि जिस इलाके में ये घटना हुई, वहां बंग्लादेशी मुस्लिमों का राज है. आए दिन वो लोगों के साथ इसी तरीके का व्यवहार करते हैं. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि किसी का भी राज हो, सभी धर्मों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उस राज्य की होती है. कहीं पर इस तरह का उपद्रव अगर होता है तो सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. ये हमारे राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा आघात है. किसी भी धार्मिक यात्रा में फूल बरसाए जाते हैं. दिल्ली में शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाए जाते हैं. ये बहुत बड़ा दुख का विषय है. ऐसा नहीं होना चाहिए, जिन लोगों ने ये उपद्रव किया है, उन सभी को चिन्हित करके कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.