उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रस्ट की वेबसाइट से मिलेगी राम मंदिर निर्माण की अधिकृत सूचना: चंपत राय - चंपत राय

यूपी की अयोध्या नगरी में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि मंदिर निर्माण से जुड़ी सूचना अब ट्रस्ट की वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.

trust general secretary champat rai
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय.

By

Published : Jun 19, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:39 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि देश की रक्षा में सीने पर गोली खाने वाले वीर सपूतों को सूर्य लोक की प्राप्ति होती है. भगवान उन वीर सपूतों के परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करें.

जानकारी देते ट्रस्ट के महासचिव.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि देश गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहा है. देश की सीमाओं की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य है, बाद में कुछ और. इसको सबको ध्यान में रखना चाहिए. सब ध्यान रखते भी हैं, इसलिए देश, काल और परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जैसा उपयुक्त समय होगा, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में अधिकृत सूचना हमारी वेबसाइट और ईमेल के जरिए दी जाएगी.

ट्रस्ट की वेबसाइट से मिलेगी अधिकृत सूचना
मंदिर निर्माण से संबंधित अधिकृत सूचना अब ट्स्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सुनी सुनाई बातों को प्रसारित करने से प्रतिष्ठा कम होती है. ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट लांच कर दी है. ट्रस्ट से जुड़ी अधिकृत सूचनाएं इसी के जरिए जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन कार्ड, ट्रस्ट का बैंक अकाउंट नंबर और ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध रहेगा. राम मंदिर निर्माण की तिथि आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बिना अधिकृत सूचना के राम मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर मीडिया संस्थानों से सूचना प्रसारित न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं प्रतिष्ठा को कम करती हैं, इनसे सबको बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रोज कुछ दिखाया जाए, यह आवश्यक नहीं है.

अटकलों पर लगा विराम
रामलला के मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे. अटकलें लगाई जा रही थीं कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. वहीं ट्रस्ट की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर देश, काल और परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

राम मंदिर भूमिपूजन की तिथि पर देश की परिस्थिति को देखते हुए लेंगे निर्णय: ट्रस्ट

ट्रस्ट का वित्तीय कार्यभार देख रहे डॉ. अनिल मिश्र का कहना था कि राम जन्मभूमि परिसर में नित्य ही पूजा की जाती है, लेकिन मंदिर निर्माण की शुरुआत की कोई योजना नहीं है. उनका कहना है कि 2 जुलाई के कार्यक्रम की उन्हें जानकारी नहीं है. साथ ही बताया कि इसकी सूचना उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है. ट्रस्ट ने अभी तक कोई ऐसा निर्णय नहीं लिया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details