उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में छठवें दीपोत्सव की तैयारियां तेज, अधिकारियों ने किया मंथन - 6th Deepotsav in Ayodhya

अयोध्या में छठवां दीपोत्सव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें सभी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए. दीपोत्सव 23 अक्टूबर 2022 को भव्य रूप से मनाया जायेगा. (6th Deepotsav in Ayodhya)

etv bharat
दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम

By

Published : Sep 15, 2022, 10:38 PM IST

अयोध्या:जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में गुरुवार की शाम कलेक्टेक्ट सभागार में मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दीपोत्सव मेले के सम्बंध में अभी तक किये गये कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई. इसमें मुख्य रूप से अवध विश्वविद्यालय के दीये संबंधी टेण्डर और अन्य बिन्दुओं के अलावा पर्यटन, सांस्कृतिक, सिंचाई, सूचना, विद्युत, उद्यान आदि विभागों के अलावा नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण आदि विभाग से सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए तथा 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों को भी जहां कमी हो उसको ठीक किया जाए.

अयोध्या में छठवां दीपोत्सव(6th Deepotsav in Ayodhya) 23 अक्टूबर 2022 को भव्य रूप से मनाया जाएगा. इस बार 14 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित कर गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड बनाया जायेगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाये जाने का कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी. जब से लगातार दीपोत्सव मनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रान्तीय स्तर का मेला घोषित किया गया.

इस मेले में अन्य वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा भीड़ होगा, क्योंकि वर्तमान में कोविड का असर नहीं है. इसलिए सभी विभाग आपसी तालमेल समन्वय के साथ बेहतर व्यवस्था के साथ किया जाये तथा सभी निर्माण कार्य को 30 सितम्बर 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए. स्थाई निर्माण कार्यों में प्राथमिकता दें तथा मानक के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता के साथ समन्वय बनाकर 30 सितम्बर 2022 तक पूरा किया जाए.



14 लाख 51 हजार दीप जलाने को कहा गया है अतः राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि टेण्डर आदि की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जायेगी. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त, सचिव विकास प्राधिकरण सहित सम्बंधित विभागोंक के प्रतिनिधि/अधिकारी उपस्थित थे. दीपोत्सव मेला में एक दर्जन से ज्यादा विभागों की कार्ययोजना का बिन्दुवार विवरण विगत वर्षो के अनुसार प्रस्तुत किया गया.

यह भी पढे़ं:राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी, कई गरीब कुम्हारों के घर होंगे रोशन

जिसमें पर्यटन, संस्कृति, सूचना, परिवहन, उद्यान, वन, ऊर्जा, नगर निगम, पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि, सिंचाई, जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, पंचायत, स्वास्थ्य, राजकीय राजमार्ग, प्राधिकरण, रेलवे, शिक्षा, हवाई पट्टी के सम्बंध में बिन्दुवार कार्ययोजना प्रस्तुत हुई. सभी विभाग अपने विभागाध्यक्ष से वार्ता कर आगामी दीपोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी करें. बैठक में विश्वविद्यालय के नोडल व उनके सहायक ने आवश्यक सूचना दिया कि सभी व्यवस्था समय से कर लिया जायेगा.

यह भी पढे़ं:दीपोत्सव पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जलेंगे 21000 दीपक, नगर निगम ने बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details