उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि ट्रस्ट में शामिल न किए जाने पर बोले नृत्य गोपाल दास, यह संतों का अपमान - अयोध्या खबर

अयोध्या के किसी भी संत को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से संतों में आक्रोश भरा हुआ है. इसको लेकर संत समाज आज दोपहर 3 बजे अयोध्या में एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. बैठक में आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर चर्चा की जाएगी.

etv bharat
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि ये संतों का है अपमान

By

Published : Feb 6, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 2:19 PM IST

अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की घोषणा होने के बाद से ही लोगों में खुशी का माहौल है. क्योंकि सबके इंतजार की घड़ियां खत्म हुई हैं और अब जल्द ही श्री रामलला मंदिर बनना शुरू होगा. वहीं अयोध्या के किसी भी संत को ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से संतों में आक्रोश भरा हुआ है.

नृत्य गोपाल दास ने कहा कि ये संतों का है अपमान

इस बात को लेकर के संत समाज आज दोपहर 3 बजे अयोध्या में एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. जिसके बाद आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- श्री रामलला के पुजारी बोले 'श्रीराम मंदिर से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं', हम सब हैं उनकी सेना

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने कहा कि यह संतों के साथ छल है. आज 3 बजे की बैठक के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे कि आगे क्या किया जाना है.

वहीं पूर्व में बने ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने बातचीत के दौरान कहा कि यह पूरी तरह से संत समाज का और साथ ही अयोध्या का अपमान है. इतने सालों से संतों ने अयोध्या में राम मंदिर की देखभाल की है और अब उन्हें ही बाहर कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details