उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे नृपेंद्र मिश्र - ram temple ayodhya construction

राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई से पहले राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे. हालांकि नींव की खुदाई को लेकर राम जन्म भूमि की मिट्टी का परीक्षण पूरा हो चुका है और आईआईटी चेन्नई से मिट्टी की जांच रिपोर्ट अयोध्या पहुंच चुकी है.

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा

By

Published : Sep 6, 2020, 2:26 PM IST

अयोध्या :धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की योजना जल्द शुरू हो सकती है. मंदिर निर्माण से पहले नींव की खुदाई को लेकर राम जन्म भूमि की मिट्टी का परीक्षण पूरा हो चुका है और आईआईटी चेन्नई से मिट्टी की जांच रिपोर्ट अयोध्या पहुंच चुकी है. वहीं भूकंप रोधी निर्माण के लिए आवश्यक जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच नींव की खुदाई से पहले ही कार्य योजना का जायजा लेने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्र सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे इसकी पुष्टि जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने की है.

मुख्य बिंदु

  • सोमवार को राम जन्मभूमि पहुंचेंगे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा
  • राम जन्म भूमि की मिट्टी की जांच रिपोर्ट आईआईटी चेन्नई से पहुंची अयोध्या

    बताते चलें कि मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई को लेकर विशाल पाइलिंग मशीन अयोध्या पहुंच चुकी है जो कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में 1200 स्थानों पर गड्ढों की खुदाई करेगी. यह गड्ढे 35 मीटर गहरे होंगे और इन गहरे गड्ढों में सीमेंट और कंक्रीट का मसाला भरा जाएगा और इसी के ऊपर भगवान राम का मंदिर बनेगा. खास बात यह होगी कि इस सीमेंट कंक्रीट के मसाले में कहीं भी लोहे की सरिया का इस्तेमाल नहीं होगा. लार्सन एंड टूब्रो के तकनीकी विशेषज्ञों की मानें तो यह मंदिर भूकंप रोधी होगा और यह भी कहा जा सकता है कि यह मंदिर जमीन के अंदर कंक्रीट के चट्टानों के ऊपर बनेगा.

    मंदिर मजबूत बने इसके लिए मंदिर के नीचे की जमीन की मिट्टी के सैंपल की जांच आईआईटी चेन्नई द्वारा की जा चुकी है और इसकी रिपोर्ट भी आ गई है. वहीं सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की द्वारा भूकंप रोधी इमारत निर्माण संबंधी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके आते ही पाइलिंग मशीन के द्वारा गहरे गड्ढों की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा. वहीं मंदिर निर्माण की तमाम योजनाओं के शुरू होने से पहले इन सबका जायजा लेने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नरेंद्र मिश्र सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे. जहां पर राम जन्मभूमि परिसर का जायजा लेंगे और आगे के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

    सूत्रों की माने तो राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अयोध्या दौरे के बाद अगले सप्ताह भर के अंदर नींव की खुदाई का काम भी शुरू हो सकता है. इसके लिए जरूरी विशालकाय पाइलिंग मशीन रविवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर चुकी है. इसके अलावा इंजीनियरों की पूरी टीम पहले से ही परिसर में कैंप किए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details