अयोध्या: 14 जनवरी 2024 से पहले अयोध्या में नवनिर्मित भगवान राम के भव्य मंदिर में अधिक से अधिक निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने की मंशा को लेकर अनवरत निर्माण कार्य जारी है. वहीं मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी और भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी बेहद गंभीर है. यही वजह है कि लगातार बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ भगवान राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तीव्रता से चल रहा है, तो दूसरी तरफ जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी भी रफ्तार दी जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी भवन निर्माण समिति के अध्यक्षनृपेंद्रमिश्र की अध्यक्षता में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदाई संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक बैठक संपन्न हुई.
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक. ट्रस्ट के सदस्यों ने किया मन्दिर का निरीक्षण:बैठक से पूर्व भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी की तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आगे की निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई. वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारियों का पूरा प्रयास है कि निर्माण कर रही कार्यादारी संस्था दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह तक अधिक से अधिक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कर ले. मंदिर निर्माण के अलावा मंदिर के आसपास की जमीनों को समतल किया जा रहा है. जिससे वहां पर टेंट आदि की व्यवस्था कर अयोध्या आने वाले राम भक्तों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
राम मंदिर निर्माण प्रगति की समीक्षा की गई. इसे भी पढ़े-पर्यटन मंत्री ने रामभक्तों को समर्पित किया जटायू क्रूज, पूर्वांचल के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे पर्यटक
वीवीआईपी औरवीआईपी के साथ आम श्रद्धालुओं भी बनेगें साक्षी:सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट यह योजना बना रहा है कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों के चलते आम श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन का क्रम प्रभावित न हो.इसके लिए एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि कार्यक्रम के बीच भी आम श्रद्धालु अपनी इच्छा से निर्बाध रूप से दर्शन कर सके और सुरक्षित रूप से उन्हें परिसर से बाहर निकाला जा सके.इस विषय को लेकर मंदिर परिसर और परकोटे के बाहर की ऊबड़ खाबड़ जमीन को समतल कराया जा रहा है.जिससे आवश्यकता पड़ने पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सके.ठंड के महीने में होने वाले इस आयोजन को देखते हुए ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर टेंट की व्यवस्था सहित दर्शन आगमन और निकास मार्ग पर भी विचार विमर्श किया गया है.बैठक के दौरान ट्रस्ट सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र,विमलेंद्र प्रताप मिश्र "राजा अयोध्या" प्रचारक गोपाल जी, टाटा और एल एन टी के इंजीनियर उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े-अयोध्या के राम मंदिर में बनेगा देश के सभी मंदिरों का संग्रहालय, पर्यटन विभाग बना रहा कार्य योजना