अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक विषय पर बारीकी से चर्चा की.
राम जन्मभूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी राम मंदिर निर्माण को लेकर होम वर्क किया जा रहा है. आज यानि शनिवार को परिसर में मौलिक आंकलन किया गया कि राम मंदिर निर्माण में कौन से चरण में कितना समय लगेगा. राम मंदिर निर्माण के लिए तकनीकी लोग तय करेंगे कि मंदिर निर्माण कब शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण की तिथि भी अभी तय नहीं की गई है. राम नवमी के दौरान मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा सकता. लाखों राम भक्त रामलला का जन्मोत्सव मनाने अयोध्या पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है.
मीडिया से बात करते चंपत राय. वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि अभी सिर्फ मंदिर निर्माण की प्लानिंग चल रही है. राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र जब रिपोर्ट देंगे तो ट्रस्ट की अगली बैठक में मंदिर निर्माण की तिथि की चर्चा की जाएगी. अभी राम जन्मभूमि परिसर में टेक्निकल सर्वे होना है.
शनिवार यानि आज निरीक्षण करने के लिए नृपेंद्र मिश्र के साथ उनकी टीम आई थी. अभी बस होम वर्क चल रहा है. इसमें श्रीराम मंदिर से जुड़ी हर एक विशेषता पर चर्चा हो रही है. किसी प्रकार की कोई भी कमी मंदिर निर्माण में नहीं रहने देंगे. यहां उन्होंने तराशे गए पत्थरों को बारीकी से देखा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल और राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र बैठक में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचे नृपेंद्र मिश्र, मंदिर निर्माण क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण