अयोध्याःश्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रविवार को राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया. सोमवार को एक बार फिर से ट्रस्ट के पदाधिकारी निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख स्थानों पर अभियान चलाकर 11 करोड़ के आसपास परिवारों से संपर्क किया गया. अभियान के दौरान 31 मार्च तक 3200 करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए आ चुके हैं.
समिति के अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण, बैठक में बनाई योजनाएं
अयोध्या पहुंचे श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. इसके बाद सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया.
यह भी पढ़ें-श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन के दिए 18 करोड़
चंपच राय ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट के सभी 15 सदस्य मौजूद रहे. जिनमें अयोध्या के सर्किट हाउस परिसर में ट्रस्ट के 9 लोग पहुंचे थे, जबकि के परासरण, गोविंद देव गिरी महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास सहित अन्य 6 लोग वर्चुअल जुड़े हुए थे. जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए. सोमवार को भी ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक होगी जिसमें एल एंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.