राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे नृपेंद्र मिश्र - राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा रविवार को राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र करेंगे. इसके साथ ही वह पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
![राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे नृपेंद्र मिश्र Ayodhya राम जन्मभूमि निर्माण समिति Ram Janmabhoomi Nirman Samiti Ram Janmabhoomi construction committee Ram Janmabhoomi Nirman Samiti President Nripendra Mishra राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र Ram temple construction in Ayodhya अयोध्या में राम मंदिर निर्माण nripendra Mishra arrived in ayodhya नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12112358-thumbnail-3x2-ayodhya.jpg)
अयोध्याःराम नगरी चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शनिवार की शाम अयोध्या पहुंच गए हैं. नृपेंद्र मिश्र सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 13 और 14 जून को ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स के साथ मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में मंदिर की बुनियाद में प्रयोग किए जा रहे रॉ मटेरियल की गुणवत्ता पर भी चर्चा होगी. मंदिर की बुनियाद को और मजबूत बनाया जा सकता है, इस पर भी तकनीकी विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे.