अयोध्या:धर्म और आध्यात्म की नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विजन डॉक्यूमेंट के जरिए शहर की तस्वीर बदलने की योजना है. देश के प्रधानमंत्री ने खुद विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा कर निर्माण और पुनरुद्धार से जुड़ी सभी योजनाओं का गहनता से निरीक्षण किया है. अब जल्द ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू होने वाला है. विजन डॉक्यूमेंट में जिन योजनाओं का जिक्र है, उनमें खास बात यह है कि इस वर्ष 2021 से अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव कार्यक्रम 3 दिन का नहीं बल्कि 15 दिन तक होगा. इसके अलावा दीपोत्सव 2021 से सरयू नदी में 'रामायण क्रूज' चलाने की भी योजना है.
बदलेगी राम नगरी की तस्वीर
इस विजन डॉक्यूमेंट में अयोध्या के विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं का खाका तैयार किया गया है. जिनमें शहर की सभी सड़कों को चौड़ा करने, प्रवेश के सभी मार्गों पर भव्य गेट बनाने, यहां के मंदिरों के जीर्णोद्धार, सरयू घाट का सौंदर्यीकरण, अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना, आवागमन के साधनों को और व्यवस्थित करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना शामिल है
इसके अलावा डॉक्यूमेंट में अयोध्या की प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करना, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास कार्य, हस्तशिल्प चिकित्सा इतिहास पुरातत्व कला और विज्ञान को नव्या अयोध्या प्रोजेक्ट के जरिए पुरानी अयोध्या के बगल गोंडा बस्ती सीमा पर मौजूद खाली जमीनों पर एक नया शहर बसा कर यहां पर अयोध्या के लोगों को रहने के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराना, पर्यटकों के लिए बड़े होटल रिजॉर्ट्स और धर्मशाला की व्यवस्था करना शामिल है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्याः बदलेगी सूर्यकुंड की तस्वीर, लाइट एंड साउंड शो होगा आकर्षण का केंद्र