उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थापित होगी कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा - श्रीराम जन्मभूमि परिसर में अब कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा

लोग मंदिर निर्माण व राम जन्मभूमि परिसर के विकास में अपनी भावना के अनुसार सहयोग दे रहे हैं. इसी क्रम में ग्वालियर के राम भक्त द्वारा मेटल कोटेड फाइबर धातु से बनी भगवान राम की कोदंड प्रतिमा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को सौंपी है.

कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा
कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा

By

Published : Apr 16, 2021, 10:51 PM IST

अयोध्या : अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में अब कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी. कार सेवकपुरम में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी को प्रतिमा सौंप दी गई है.

अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थापित होगी कोदंड राम की 5 फीट ऊंची प्रतिमा

यह भी पढ़ें :सादगी से मनेगा रामलला का जन्मोत्सव, कोरोना टेस्ट के बाद ही अयोध्या आ सकेंगे श्रद्धालु

विशेष धातु से तैयार है प्रतिमा
यह प्रतिमा विशेष धातु से तैयार की गई है. इसे मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा. दरअसल, राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. मंदिर निर्माण के लिए 40 फीट गहराई तक हटाए गए मलबे को अब भरे जाने का कार्य (ग्राउंड इंप्रूवमेंट) किया जा रहा है.

ग्वालियर के राम भक्त ने दी है भगवान राम की कोदंड प्रतिमा

लोग मंदिर निर्माण व राम जन्मभूमि परिसर के विकास में अपनी भावना के अनुसार सहयोग दे रहे हैं. इसी क्रम में ग्वालियर के राम भक्त द्वारा मेटल कोटेड फाइबर धातु से बनी भगवान राम की कोदंड प्रतिमा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को सौंपी है.

कारसेवक पुरम में सुरक्षित रखा गया

यह प्रतिमा अयोध्या के रामघाट क्षेत्र स्थित कारसेवक पुरम में सुरक्षित रखी गई है. ट्रस्ट के मुताबिक इस प्रतिमा को लगाए जाने के लिए विचार किया जाएगा. इसके अनुरूप निर्धारित स्थान पर इस प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :मास्क लगाकर एक साथ 5 श्रद्धालुओं को दर्शन, चरणामृत-प्रसाद पर रोक

माता सीता की मुक्ति के क्षण की प्रसन्नता को इस प्रतिमा में दर्शाया गया

प्रतिमा को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ग्वालियर के एक मूर्तिकार हैं. उन्होंने फाइबर की भगवान राम की एक खड़ी प्रतिमा बनाई है.

उनकी कल्पना है कि भगवान श्रीराम ने जब लंका पर विजय प्राप्त की और रावण के चंगुल से माता सीता मुक्त हो गईं, उस समय भगवान को जो प्रसन्नता मिली, उसी प्रसन्नता को इस प्रतिमा के चेहरे पर दर्शाया गया है.

चंपत राय ने कहा कि यह 5 फीट ऊंची कोदंड प्रतिमा है. यह भक्त की श्रद्धा है जिसे उसने यहां समर्पित किया है. इस पर विचार किया जाएगा कि इस प्रतिमा कहां लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details