अयोध्या: कोरोना संक्रमण काल कम होने के बाद कई महीनों के अंतराल पर गुरुवार को नगर निगम अयोध्या के बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक बेहद हंगामेदार रही. इस दौरान नगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने विकास से संबंधित योजनाओं की घोषणा की. वहीं विपक्षी दल के पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया. नगर निगम में परिसीमन के बाद शामिल किए गए 41 गांवों में लगाए गए टैक्स को आखिरकार विपक्षी दल के पार्षदों के हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा.
नगर निगम की बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया कि जब तक 41 गांव का परिसीमन और वार्ड नहीं बन जाता तब तक टैक्स नहीं लगेगा. नगर निगम में शामिल 41 गांव में टैक्स के निर्धारण को लेकर समाजवादी पार्टी ने मुहिम छेड़ रखी थी. समाजवादी पार्टी ने नगर निगम को चेतावनी दी थी कि अगर टैक्स स्थगित नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे. बोर्ड की बैठक में कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का चुनाव भी किया गया. अयोध्या नगर निगम के विस्तार के लिए आसपास के 41 गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है. नगर निगम बोर्ड की बैठक आयुक्त सभागार में की गई, जिसमें महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे. साथ ही नगर निगम के सभी 60 वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे.