अयोध्या:रमजान महीने को लेकर प्रशासन लाॅकडाउन के पालन के लिए लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं के संपर्क में है. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, एसएसपी और जिलाधिकारी ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. प्रशासन ने रोजेदारों के लिए आवश्यक वस्तुएं घर पर डिलीवरी कराने की व्यवस्था की है.
गुरुवार शाम से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान पढ़ रहे रमजान के महीने को लेकर प्रशासन गंभीर है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है.
अयोध्या में सभी चेक प्वांइट पर सख्ती
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आसपास के जिलों में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद अयोध्या में सख्ती बढ़ा दी गई है. सीमा पर सभी चेक प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है. मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के साथ कुछ महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज को चलाया जा रहा है. रमजान के महीने में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
घर पर रोजेदारों को उपलब्ध कराया जाएगा सामान