उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान राम-हनुमान के हम वंशज अयोध्या आने से कोई नहीं रोक सकता, बोले राकेश टिकैत - No one can stop coming to Ayodhya

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत महापंचायत करने अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और विपक्ष पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत.
राकेश टिकैत.

By

Published : Nov 12, 2022, 10:32 PM IST

अयोध्या:भगवान श्री राम की नगरी में आज किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत महापंचायत करने पहुंचे. महापंचायत कोतवाली नगर के गुलाब बाड़ी में होनी थी. लेकिन उससे पहले पहुंचकर राकेश टिकैत ने हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया.

मीडिया से बातचीत करते राकेश टिकैत.

अयोध्या पहुंचे राकेश टिकैत ने मैनपुरी के उपचुनाव को लेकर तंज कसा और कहा कि समाजवादी पार्टी डिंपल यादव की घर की पार्टी है. समाजवादी पार्टी चाहे किसी भी चुनाव लड़वा सकती है. यह उनकी व्यक्तिगत और निजी राय है. हालांकि विपक्ष पर उन्होंने जरूर हमला बोला और कहा कि जहां पर विपक्ष कमजोर होता है वहां पर तानाशाह शासन करता है. तत्काल सरकार को तानाशाह बताते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.

राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसान के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हमारा काम चुनाव लड़ना नहीं है. लेकिन हम वह करेंगे जो किसानों के हित में हो सरकार के फैसले को किसान मजदूर और नौजवान के विरोध में बताते हुए कहा कि हम सरकार के गलत फैसलों का विरोध करेंगे.

सरकार के खिलाफ बोलने वाले को घोषित किया जा रहा है राष्ट्रदोही
राकेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनकी पार्टी है वह किसी को भी लड़ा दे. किसान यूनियन को नॉन पॉलिटिकल पार्टी बताते हुए कहा कि हम सरकार के गलत फैसलों का विरोध करेंगे. विपक्ष को एक जगह होना चाहिए सरकार के फैसले को किसान मजदूर नौजवान के विरोध में बताते हुए कहा कि जो भी फैसले मौजूदा सरकार कर रही हैं. वह नौजवानों और किसानों के विरोध में है. सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बेलगाम हो चुकी है. सरकार संविधान को नहीं मानती. देश को नहीं मानती मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले को देशद्रोही बताया जा रहा है.

राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों और गरीबों की जमीन छीनने का प्रयास कर रही है. एयरपोर्ट के नाम पर मुफ्त में जमीन ले रही है. अयोध्या में मार्ग चौड़ीकरण पर भी कटाक्ष करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि कई पीढ़ियों से अयोध्या में रहकर व्यवसाय कर रहे लोगों की जीविका चली गई है. अब दुकान हटाकर दोनों तरफ बिल्डिंग बनाई जाएगी. जहां पर कॉरीडोर और मंदिर ही सिर्फ दिखे. अयोध्या के भी हजारों दुकानदार बेरोजगार होंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का भी शोषण किया जा रहा है उनसे खरीदने वाली फसलों के दाम कम दिए जा रहे हैं देश में एमएसपी गारंटी कानून चाहिए.

26 नवंबर को लखनऊ में होगी महापंचायत
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली के रेट महंगे हैं. पहले में वादा किया गया था कि बिजली किसानों को फ्री दी जाएगी अब मीटर लगाया जा रहा है.राकेश टिकैत ने कहा कि मीटर में फ्री बिजली कैसे जाएगी टेक्नोलॉजी नहीं पता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून नहीं है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट नहीं लागू की गई खाद्य तेल में करुआ तेल जहरीला कर दिया गया.राकेश टिकैत ने कहा कि एक बड़े आंदोलन की फिर जरूरत है.26 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत रखी गई है.हर स्टेट के राजधानियों में महापंचायत की जाएगी. 26 जनवरी को संविधान बचाओ दिवस मनाया जाएगा.राकेश ने कहा कि 26 नवंबर को दिल्ली का आंदोलन शुरू हुआ था और 26 नवंबर को संविधान बचाने का दिवस मनाया जाएगा.

अयोध्या पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि हनुमान जी हमारे पूर्वज थे हमारे पर्वजों का जन्म स्थान अयोध्या है.राकेश टिकैत ने कहा कि हम भी रघुवंशी और भगवान रामचंद्र भी रघुवंशी हैं हमारे पूर्वजों का जन्म स्थल भी अयोध्या है तो हम अपने घर पर ना आए. राकेश टीकैत बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या बीजेपी वालों ने अयोध्या आने पर भी स्टे ले रखा है.ठेका ले रखा है अपने घर आए हैं और आते रहेंगे हमारे घरों पर कब्जा कर लिया तो कब्जा छोडना पड़ेगा.

इसे भी पढे़ं-राकेश टिकैत ने सरकार के खिलाफ भरा दम, कहा- किसान नहीं होंगे तैयार कैसे लेगी जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details